बड्डे आया है श्याम का बड्डे आया है

बड्डे आया है श्याम का बड्डे आया है

बड्डे आया है,
श्याम का बड्डे आया है,
हम सब भक्तो के लिए,
एक त्योहार आया है।

इंतज़ार खतम हुआ,
जन्मदिन आया है,
आज के कीर्तन में,
धूम मचने वाला है,
सब झूमो और नाचो गाओ,
ये खुशिया लाया है।

दूल्हा बन करके,
आज वो आया है,
सबके दिलो को,
वो लुभाने आया है,
चिन्ता मत कर श्याम,
तेरे लिए केक आया है।

भेंट भी बाबा को,
भगत देने आया है,
श्याम संग गहरा हां,
मेरा तो नाता है,
सत्यम के लिए जैसे,
एक नया साल आया है।

बड्डे आया है,
श्याम का बड्डे आया है,
हम सब भक्तो के लिए,
एक त्योहार आया है।
 
Next Post Previous Post