भोले ऐसी कृपा बरसा दे,
है दीवाने तेरे है दीवाने तेरे,
इन दीवानो से अंखिया मिला ले,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
कैसे संवरेगी ये कैसे संवरेगी ये,
ज़िंदगानी मेरी समझा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
धन दौलत की किसको तमन्ना,
धन दौलत की किसको तमन्ना,
मैं भिखारी तेरे मैं भिखारी तेरे,
दर्शनों का तू दर्शन करा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
नंदू कुछ ना मिले,
नंदू कुछ ना मिले,
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
तेरी मर्जी है क्या,
तेरी मर्जी है क्या,
फैसला भोले अपना सुना दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
है दीवाने तेरे है दीवाने तेरे,
इन दीवानो से अंखिया मिला ले,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
बिन तुम्हारी मेहर भोले शंकर,
कैसे संवरेगी ये कैसे संवरेगी ये,
ज़िंदगानी मेरी समझा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
धन दौलत की किसको तमन्ना,
धन दौलत की किसको तमन्ना,
मैं भिखारी तेरे मैं भिखारी तेरे,
दर्शनों का तू दर्शन करा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
मेरे दिल को लगन बस तुम्हारी,
नंदू कुछ ना मिले,
नंदू कुछ ना मिले,
प्रेम गंगा में डुबकी लगा दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
चाहूँ चरणों में तेरे ठिकाना,
तेरी मर्जी है क्या,
तेरी मर्जी है क्या,
फैसला भोले अपना सुना दे,
भोले ऐसी कृपा बरसा दे।
Song : Bhole Aisi Kirpa Barsa De
Singer : Upasana Mehta
Singer : Upasana Mehta
भोलेनाथ की महिमा असीम और अपरंपार है। उनके भक्त सदा उनकी कृपा की आकांक्षा रखते हैं, क्योंकि शिव ही जीवन के हर दुःख और कष्ट को हरने वाले हैं। भोलेनाथ अपने भक्तों की पुकार को सुनते हैं और उन्हें प्रेम, शांति, और मोक्ष का मार्ग दिखाते हैं। धन-दौलत या सांसारिक सुख से परे, उनके भक्तों की सच्ची अभिलाषा केवल उनके दर्शन और चरणों में स्थान पाने की होती है। शिव का प्रेम, उनकी दया और कृपा हर भिखारी को राजा और हर भक्त को असीम आनंद से भर देती है। जय भोलेनाथ!
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |