हे प्रभु आता हूँ तेरे पास

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " HEY PRABHU AATA HUUN | हे प्रभु आता हूूँ | PEHALA PYAR | AKHILA ANTONY | NEW HINDI SONG | JAMES LAMA " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

हे प्रभु आता हूँ तेरे पास

मुझको कभी भी,
होने न देना निराश,
मेरा भरोसा तुझमे है,
मेरी आशा तू ही है।

मैं दूर था तेरे प्रेम से,
अनजान था,
भटका हुआ था जीवन में,
मुझको मिला न था तुझ जैसा,
हे प्रभु आता हूँ तेरे पास।

मुझको कभी भी,
होने न देना निराश,
मेरा भरोसा तुझमे है,
मेरी आशा तू ही है।



HEY PRABHU AATA HUUN | हे प्रभु आता हूूँ | PEHALA PYAR | AKHILA ANTONY | NEW HINDI SONG | JAMES LAMA
Next Post Previous Post