करुं वंदन हे शिव नंदन लिरिक्स Karu Vandan Hey Shiv Nandan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

करुं वंदन हे शिव नंदन लिरिक्स Karu Vandan Hey Shiv Nandan Lyrics

ॐ गंगणपतेय नमो नमः,
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः,
करुं वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।

विघ्न अमंगल तेरी कृपा से,
मिटते है गजराज जी,
विश्व विनायक बुद्धि विधाता,
श्री गणपति गजराज जी,
जब भी मन से करु अभिनंदन,
अंतर मन हो जाए पावन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी,
करुं वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।

रिद्धि सिद्धि के संग तिहारो,
सोहे मूस सवारी,
शुभ और लाभ के संग पधारो,
भक्तन के हित कारी,
काटो क्लेश कलह के बंधन,
हे लम्बोदर हे जग वंदन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी,
करुं वंदन हे शिव नंदन,
तेरे चरणों की धूल है चन्दन,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।

देवो में है प्रथम पूज्य,
हे एक दंत शुभकारी,
वंदन करे देवेंद्र उमासुत,
पर जाऊ बलिहारी,
करता कुलदीप महिमा मंडन,
बादल विघ्नेश्वर का सुमिरण,
तेरी जय हो गजानन जी,
जय जय हो गजानन जी।
 


Teri jai ho Gajanan ji ~ तेरी जय हो गजानन जी !! Vigneshwara Ganesh Bhajan ! Devendra ji maharaj !

 
आपने लोकप्रिय भजन " Teri jai ho Gajanan ji ~ तेरी जय हो गजानन जी !! Vigneshwara Ganesh Bhajan ! Devendra ji maharaj ! " के लिरिक्स/बोल इस लेख में देखे हैं, ऐसे ही अन्य भजनों की लिरिक्स देखने के लिए आप इस साईट (Lyricspandits) पर विजिट जरुर करते रहें. प्रसिद्ध भजन Bhajan भजन के लिरिक्स/बोल यहाँ दिए गए हैं। इस भजन के गायक  और लेखक के विषय में जानकारी को निचे दिया गया है। आशा है यह भजन आपको अवश्य ही पसंद आया होगा।

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url