हम परदेसी फकीर कोई दिन याद करोगे
हम परदेसी फकीर कोई दिन याद करोगे
भजले श्री रघुवीर,कोई दिन याद करोगे,
हम परदेसी फकीर,
कोई दिन याद करोगे।
इस सत्संग को भूल ना जाना,
सत्संग में तुम प्रतिदिन जाना,
करलो अरज मंजूर,
कोई दिन याद करोगे,
हम परदेसी फकीर,
कोई दिन याद करोगे।
कोई दुखिया दुःख से रोवे,
कोई सुखिया चैन से सोवे,
साधु भजे रघुवीर,
कोई दिन याद करोगे,
हम परदेसी फ़क़ीर,
कोई दिन याद करोगे।
मात पिता और भाई बहना,
भूल चूक की माफ़ी देना,
मैं हूँ तुच्छ शरीर,
कोई दिन याद करोगे,
हम परदेसी फ़क़ीर,
कोई दिन याद करोगे।
Hum Pardesi Phakeer [Full Song] Hum Pardesi Fakeer