मुझे खुशियाँ मिली मिट गये सारे गम
मुझे खुशियाँ मिली मिट गये सारे गम
मुझे खुशियाँ मिली
मिट गए सारे ग़म
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तेरे दरबार का ये चमत्कार है
सुख आनंद में मेरा ये परिवार है
तेरी कृपा से सुधरा
ये मेरा जनम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
जबसे तुमने सुनी मेरी ये दास्ताँ
खुल गया मेरी मंज़िल का बंद रास्ता
करूँ दिल से तेरा
शुक्रिया हरदम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तेरी सेवा में तन मन ये क़ुर्बान है
मेरे जीवन का बस यही अरमान है
तुझसे जीवन शुरू
है ये तुझपे ख़तम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तूने मुझपे किया जो ये एहसान है
ये पिछले जन्म की कोई पहचान है
दिलबर साथ रहूँ
तेरे जन्मों जनम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
मुझे खुशियाँ मिली
मिट गए सारे ग़म
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
मिट गए सारे ग़म
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तेरे दरबार का ये चमत्कार है
सुख आनंद में मेरा ये परिवार है
तेरी कृपा से सुधरा
ये मेरा जनम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
जबसे तुमने सुनी मेरी ये दास्ताँ
खुल गया मेरी मंज़िल का बंद रास्ता
करूँ दिल से तेरा
शुक्रिया हरदम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तेरी सेवा में तन मन ये क़ुर्बान है
मेरे जीवन का बस यही अरमान है
तुझसे जीवन शुरू
है ये तुझपे ख़तम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
तूने मुझपे किया जो ये एहसान है
ये पिछले जन्म की कोई पहचान है
दिलबर साथ रहूँ
तेरे जन्मों जनम
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
मुझे खुशियाँ मिली
मिट गए सारे ग़म
मेरे बाबोसा है ये
तेरा रहमो करम।।
मुझे खुशिया मिली | Mujhe Khushiya Mili | Babosa New Song | Dilip Dilbar | Babosa Bhaktii
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
