जिनकी जटाओं में गंगा की धार लिरिक्स Jinaki Jatao Me Ganga Ki Dhar Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

जिनकी जटाओं में गंगा की धार लिरिक्स Jinaki Jatao Me Ganga Ki Dhar Lyrics

जिनकी जटाओं में गंगा की धार,
जिनके गले में मुंडो की माल,
बड़े ही निराले हैं मेरे भोले बाबा।

पास ना कौड़ी रखते,
भोला भरते हैं सब के खजाने,
सब रहते हैं घरों में,
भोला खुद रहते हैं विरानो में,
पीते हैं भांग सदा वो,
भर भर प्याला हैं मेरे भोले बाबा।

आओ मेरे भोले बाबा,
मैं तो बैठा हूं आसन लगाये,
दो दरस त्रिपुरारी,
मैं तो राहो पलके बिछाए,
आ जाओ आप,
प्रभु तेरी आसन लगाए हैं,
मेरे भोले बाबा।

जिनके जटाओं में गंगा की धार,
जिनके गलो में मुंडो की माल,
बड़े ही निराले हैं मेरे भोले बाबा।
 


जिनकी जटाओं में गंगा की धार, जिनके गले में मुंडो की माल

 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url