कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ लिरिक्स Kailash Ke Niwasi Lyrics
आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू,
भगतो को कभी शिव ने निराश न किया, माँगा जिसे चाहा वही वरदान दे दियां, बड़ा है तेरा दायरा बड़ा दातार तू, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू।
बखान क्या करू मैं रखो की ढेर का, चुटकी कबूत में है खजाना कुबेर का, हे गंगा धार मुक्ति धार ओम कार तू, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू, कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू।
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
क्या क्या नहीं दिया है ये हम प्रमाण है, तेरी किरपा के आसरे सारा जहां है, ज़हर पिया जीवन दिया कितना उधार तू , आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू, कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू।
तेरी कृपा बिना न हिले इक भी अड़हु, लेते है सांस तेरी दया से तनु तनु, करदे ठाठ इक वार मुझको निहार तू, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू, कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ, आये शरण तिहारी प्रभु तार तार तू।
| भजन | कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ - PUJYA RAJAN JEE | +919090100002, #pujyarajanjee