डमरू वाले आजा तेरी याद सताए शिव भजन
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए शिव भजन
डमरू वाले आजा,तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।
मन ये पुकारे दिल के सहारे,
नैना हमारे तेरा रस्ता निहारे,
हर पल विचारे,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।
दिल कि ये धड़कन,
गीत तेरे गाये,
रोती है अखियाँ नीर बहाए,
कैसे समझाये,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।
डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए,
छुपा कहाँ आजा भोलेनाथ,
डमरू वालें आजा,
तेरी याद सताए,
मेरा ये भरोसा,
कहीं टूट ना जाए।
डमरू वाले आजा तेरी याद सताए, मेरा ये भरोसा कही टूट न जाए। @panditpradeepmishraofficial
यह भजन भी देखिये