यीशु ही प्रभु है
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Yeshu Hi Prabhu Hai {Lyrics}-Masih Hindi Song - Anil Raut "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
यीशु ही प्रभु है
यीशु ही प्रभु है,यीशु ही प्रभु है,
यीशु ही प्रभु है,
यीशु ही प्रभु है।
सारी सृष्टि का मालिक है,
सर्वशक्तिमान प्रभु,
सारे मानव का रक्षक है,
सारी पृथ्वी का राजा है।
प्रभु यीशु के लिए,
असंभव कुछ भी नहीं है,
मेरा भरोसा उसमें है,
मेरा गीत यीशु है।
यीशु धर्मी प्रभु है,
यीशु शान्ति का राजा है,
यीशु पवित्र पवित्र है,
यीशु आनेवाला है।
मेरे यीशु के समान,
कोई भी नहीं है,
मेरी ज्योति और मुक्ति है,
मेरे जीवन की शरण है।
यदि वह मेरे साथ है,
मेरा विरोधी,
कौन हो सकता है,
यीशु युद्ध में जयवन्त है,
मेरा छुड़ानेवाला है।
Yeshu Hi Prabhu Hai {Lyrics}-Masih Hindi Song - Anil Raut