कृष्णा मेरा सुपर स्टार

कृष्णा मेरा सुपर स्टार

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार,
कृष्णा मेरा सुपरस्टार,
सूरज चाँद सितारे गाते,
नंदलाला की जय जयकार।

वृन्दावन में है रहता कन्हैया,
कृष्ण कहे तो कोई बंसी बजैया,
wonderful इसका दरबार,
नंदलाला की जय जयकार।

थोड़ा थोड़ा गोरा,
थोड़ा थोड़ा काला,
चंदा मामा से भी प्यारा,
कहना है हमारा,
curly curly इसके बाल,
नंदलाला की जय जयकार।

गैया चराये कभी माखन चुराए,
बंसी की धुन पे ये सबको नचाये,
beautiful है मदन गोपाल,
नंदलाला की जय जयकार।

छोटे छोटे बच्चों का,
friend है कान्हा,
सौरभ मधुकर,
इसे भूल नहीं जाना,
बच्चों से यह करता प्यार,
नंदलाला की जय जयकार।
 


Twinkle Twinkle Little Krishna I Saurabh, Madhukar, Riwa [Hd Video Song] I Bataao Kahan Milega Shyam

Next Post Previous Post