मैया के दरबार भवन में


Latest Bhajan Lyrics

मैया के दरबार भवन में

मैया के दरबार भवन में,
हो रही जय जयकार,
भगत गुणगान करें।

शेरावाली पार उतारे पार उतारे,
भगत जनों के भरे भंडारे,
भरे भंडारे,
दिल की सुन ले पुकार,
देख लो लंबी लगी कतार,
भगत गुणगान करें।

मैया से कोई नहीं है दानी,
मैया कि है अमर कहानी,
पहाड़ो पर है धाम,
धाम पर बनते बिगड़े काम,
भगत गुणगान करें।

ध्वजा नारियल भगत चढाये,
मन की मुरादे पाकर वो जाते,
मैया माला माल है,
बाकी दुनिया है कंगाल,
भगत गुणगान करें।

जगमग जगमग जोत जली है,
मां की दया से बिपदा टली है,
जिस पर मात दयाल,
वो भगता हो जाये खुशहाल,
भगत गुणगान करें।
 


मैया के दरबार भवन में हो रही जय-जयकार, भगत गुणगान करें
Next Post Previous Post