ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय गंगा धारा शिव गंगा धारा हर हर बोले नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय
सबसे बड़ा तेरा है दरबार तू ही मेरा पालनहार पालन करे तू रक्षा करे तू हमरी है सरकार
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय हर हर बोले नमः शिवाय
हे शंभु बाबा मेरे भोले बाबा तीनो लोक में तू ही तू है सारे जग को तूने भव से है पर उतारा जीवन सबका तूने है स्वारा बोलो मिल के सिवाय आए आए आए आए शंभु सिवाय आए आए आए शंभु
मुझे प्यार है तुझसे शिव महादेवा शिव महादेवा रग रग में बसे है शिव महादेवा शिव महादेवा
हो अच्छे अच्छे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम है कैलाश के वाशी भोले करते तुझे प्रणाम मेरे सपनों में तू है शिव महादेवा शिव महादेवा मेरा अपना भी तू है शिव महादेवा शिव महादेवा
हो आदियों के समूह जीनकी वंदना करें उस काशी के नाथ काल भैरवम को है नमन तीनों लोक में है तू तेरा ही नाम मैं जपु मेरे काशी परमेश्वर काल भैरवं भजे काल काल काल काल काल भैरवम् काल काल काल काल काल भैरवम् काल भैरवं भजे काल भैरवं भजे ॐ नमः नमः नमः नमः शिवाय