दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में
( हो कलयुग के दातार मैं आया तेरी नगरी में,मेरे बिगड़े काज सवार मैं आया तेरी नगरी में,
आए जग से जो परेशान तेरी नगरी में,
करो पूरण उसके हर काम खाटू की नगरी में। )
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में,
नज़राना दिल का लाया खाटू की नगरी में,
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में॥
इस जग से जो भी हारे आते हैं तेरे द्वारे,
झोली मैं खाली लाया, मैं भी मंगता आया, खाटू की नगरी में,
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
मैं तो खाटू वाले श्याम का दीवाना हो गया,
तेरे खाटू में आना जाना हो गया,
तेरे चरणों मे सर को झुकाना हो गया,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
दीवाना तेरा आया.......
तेरे जैसा दानी नही हैं कोई जगत में,
खाटू श्याम कहाया, खाटू श्याम कहाया, खाटू की नगरी में,
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
मैं तो खाटू वाले श्याम का दीवाना हो गया,
तेरे खाटू में आना जाना हो गया,
तेरे चरणों मे सर को झुकाना हो गया,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
दीवाना तेरा आया......
तेरे दर पे बराबर कोई बड़ा ना छोटा,
दिया प्रेम का जलाया, तूने सबको अपनाया, खाटू की नगरी में,
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
मैं तो खाटू वाले श्याम का दीवाना हो गया,
तेरे खाटू में आना जाना हो गया,
तेरे चरणों मे सर को झुकाना हो गया,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
दीवाना तेरा आया........
"लाडले" को जग में पवन की भांति चलाया,
तू ही तू नजर आया, बाबा तू नजर आया, खाटू की नगरी में,
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
मैं तो खाटू वाले श्याम का दीवाना हो गया,
तेरे खाटू में आना जाना हो गया,
तेरे चरणों मे सर को झुकाना हो गया,
मैं दीवाना हो गया रे मैं दीवाना हो गया,
दीवाना तेरा आया........
- हरिद्वार में मिलेंगे दोनों जने Haridwar Me Milenge Dono Jane
- महाकाल नाम जपिये झूठा झमेला Mahakal Naam Japiye
- देवों के देव महान हैं मेरे भोले भंडारी Devo Ke Dev Mahan Hain
दीवाना तेरा आया खाटू की नगरी में | Deewana tera aaya baba teri Nagri me |New song -2022 ,Ladla Pawan