शाम से पहले श्याम ही आए, दुनिया वाले काम ना आए, शाम से पहले श्याम ही आए।
फिरता रहा था मैं तो, गलियों में मारा मारा सांवरे, अपने से खायी ठोकर, कुछ ना मिला था मुझको सांवरे, तेरी शरण में आया, तेरी शरण में आया, सब कुछ लुटा के, शाम से पहले श्याम ही आए।
New Bhajan 2023
सुनकर के रुतबा तेरा, दर पे तुम्हारे आया सांवरे, असुवन की धारा लेके, आँखों में आया मैं तो सांवरे, कुछ भी ना कहने पाया, कुछ भी ना कहने पाया, दर पे तेरे आके,
शाम से पहले श्याम ही आए।
धर्मी तो तरते देखे, कर्मो के बल पे अपने सांवरे, मुझसा ना अधर्मी दूजा, श्याम जगत में कोई सांवरे, फिर भी बचाई तूने, फिर भी बचाई तूने, लाज मेरी आके, शाम से पहले श्याम ही आए।
श्याम से पहले श्याम ही आए | Sanjay Mittal | राठी मिल शाहदरा | कृष्ण भजन