श्याम आपकी कृपा से ये साँस चल रही है Saroj Jangir श्याम आपकी कृपा से ये साँस चल रही हैहे नाथ प्राणाधार,जीवन तेरे सहारे,श्याम आपकी कृपा से,ये साँस चल रही है।ये नैन कबसे प्यासे, तेरी राह तक रहे है,आता नहीं नजर क्यूँ,कब से बरस रहे है,श्याम आपकी कृपा से,ये साँस चल रही है। New Bhajan 2023 दीनों के दीनानाथ,सागर हो तुम दया के,आशा की ये किरणे,तुमसे ही जुड़ रहे है,श्याम आपकी कृपा से,ये साँस चल रही है। दुनियाँ बनाने वाले,हम है कृतज्ञ तेरे,आज्ञा में तेरे चल हम,वन्दना कर रहे हैं,श्याम आपकी कृपा से,ये साँस चल रही है। श्याम की कृपा से हुआ है नाम मेरा | New Shyam Bhajan | Shyam Ki Kripa by Sakshi Agarwal (Full HD )