आते है बाबा श्याम को जादू कमाल के

आते है बाबा श्याम को जादू कमाल के

आते हैं बाबा श्याम को,
जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे हैं,
मुझसे निकाल के।।

देखा जो तुझको सांवरे,
तेरा ही हो गया,
होकर दीवाना सांवरे,
तेरी धुन में खो गया,
बन गया तेरा गुलाम मैं,
दुनिया को भूल के,
मुझको ले जा रहे हैं,
मुझसे निकाल के।।

अमृत बरस रहा प्रभु,
दरबार में तेरे,
प्यासा पड़ा हूं सांवरे,
चरणों में मैं तेरे,
मस्ती का जाम दे दिया,
बाबा तू घोल के,
मुझको ले जा रहे हैं,
मुझसे निकाल के।।

हर पल कन्हैया मैं तेरे,
सपनों में हूं खोया,
ना जाने श्याम कब से मैं,
तेरा ही हो गया,
‘कृष्णा’ तू ले शरण में अब,
दरवाज़े खोल दे,
मुझको ले जा रहे हैं,
मुझसे निकाल के।।

आते हैं बाबा श्याम को,
जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे हैं,
मुझसे निकाल के।।


JAADU KAMAAL KE || NEW KHATU SHYAM BHAJAN || NISHANT SINGLA |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post