तेरा दीवाना हो गया लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

तेरा दीवाना हो गया Tera Diwana Ho Gaya Lyrics

खाटू वाले श्याम बाबा,
आया तेरे धाम बाबा,
श्याम का दीदार हो गया,
तेरा दीवाना हो गया,
ओ मेरे प्यारे,
तेरा दीवाना हो गया।

श्याम तेरी गलीयों में,
आया हूं हार के,
मैंने सुना है,
तू हारे का सहारा है,
खाटूवाले श्याम बाबा,
अहिल्यावती प्यारे,
बने बर्बरीक मेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।

मेरे श्याम मेरे प्यारे,
तुम ही हो मेरे सहारे,
मेरी ये जीवन नैया,
चलती है तेरे सहारे,
थाम लो ये हाथ मेरा,
ओ मेरे श्याम प्यारे,
खाली झोली भर दो मेरी,
बाबा मेरे,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटुवाले बाबा श्याम।

श्याम तेरे भगतों से,
सुनी मैंने बात है,
हारे का सहारा है,
तू मुझको सहारा दे,
मेरी ये अर्जी बाबा,
करलो स्वीकार तुम,
दर पे मैं आया तेरे श्याम,
खाटूवाले,
खाटूवाले बाबा श्याम,
ओ मेरे प्यारे,
खाटूवाले बाबा श्याम।



Tera Deewana || तेरा दीवाना हो गया || New Year Special || Latest Bhajan 2023 Ft. Abhishek Nagar 
 
Next Post Previous Post