हे नाथ दयानिधि हो तुम तो लिरिक्स Hey Nath Dayanidhi Ho Tum Bhajan Lyrics
हे नाथ दयानिधि हो तुम तो,
इस दास को भी अपनाओना,
सब पाप क्षमा कर नारायण,
निर्धन को गले लगाओना,
हे नाथ दयानिधि हो तुम तो।
पड़कर प्रपंच में माया के,
मैं बहुत ठोकरें खायी हूं,
लोभ मोह सब त्याग प्रभू,
अब शरण आपकी आयी हूं,
थोड़ी ही सही पर मुझ पर भी,
कुछ दया दृष्टि बरसाओना,
सब पाप क्षमा कर नारायण,
निर्धन को गले लगाओना,
हे नाथ दयानिधि हो तुम तो।
हो जगत नियन्ता आप नाथ,
मैं तो साधारण प्राणी हूं,
बुद्धिहीन गुणहीन कर्म से,
अनुभवहीन अनाड़ी हूं,
खोलो प्रभु ज्ञान चक्षु मेरा,
मुझे राह सही दर्शाओना,
सब पाप क्षमा कर नारायण,
निर्धन को गले लगाओना,
हे नाथ दयानिधि हो तुम तो।
हो जाए असंभव भी सम्भव,
यदि आप स्वयं ही चाहो तो,
किसी और से आस करूं क्यूं,
सम्बन्ध आप निभाओ तो,
मन की मेरे समझो दुविधा,
अब और मुझे भरमाओना,
सब पाप क्षमा कर नारायण,
निर्धन को गले लगाओना,
हे नाथ दयानिधि हो तुम तो।
हे नाथ दया निधि हो तुम तो Hey Nath Daya Nidhi Ho Tum To | Vishnu Song | Vishnu Bhajan | Hari Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Nirupama Dey
Lyrics: Kameshwar Shukla
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
Lyrics: Kameshwar Shukla
Music: Samuel Paul
Music Label: Wings Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं