मैं तेरे लिए क्या लिखूं श्याम भजन
मैं तेरे लिए क्या लिखूं श्याम भजन
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं,
कहां से शुरू करूं कहां खत्म,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं।
तेरी मेरी कोई जान ना पहचान जी,
फिर भी कृपा करी है आसमान सी,
मेरे पास कोई ऐसी भी किताब ना,
जिन्हें शब्दों में करूं मैं बखान जी,
तेरे कितने गिनाऊं एहसान जी,
मेरे नैना मेरे नैना,
मेरे नैना हुए खुशियों से नम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं श्याम,
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं।
सारी खुशियां भी मुझ पर वार दी,
मेरी पीढ़ियों की पीढ़ियां भी तार दी,
तुमसे जिंदगी के लिए प्रभु मांगू क्या,
तूने जिंदगी भी मुझको उधार दी,
मुझे फिर से मुझे फिर से,
मुझे फिर से दिया नया जन्म,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं श्याम,
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं।
प्रभु कितना अकेला तेरा दास था,
कोई साथ ना कोई ना मेरे पास था,
मेरी दुनिया भी इतनी विरान थी,
अपने साए का ना मुझे एहसास था,
मुझे मैं से मुझे मैं से,
मुझे मैं से बनाया तूने हम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं,
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं।
कहां साधुओं ने संतों ने फकीर ने,
होगा वही जो लिखा है तकदीर में,
तूने हाथों से छुआ जो मेरे हाथों को,
मिला वो भी जो न था मेरी लकीर में,
तूने तोड़ दिए तूने तोड़ दिए,
तूने तोड़ दिए मेरे सब भरम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं,
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम,
मैं तेरे लिए क्या लिखूं।
Main Tere Liye Kya Likhu | मैं तेरे लिए क्या लिखूं | Shyam Bhajan | Bhaw | Prashant Suryavanshi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan : Main To Jo Bhi Likhu Wo Hai Kam Main Tere Liye Kya Likhu
Singer : Prashant Suryavanshi
Main to jo bhi likhun woh hai kam,
Main tere liye kya likhun,
Kahan se shuru karun kahan khatm,
Main tere liye kya likhun.
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम मैं तेरे लिए क्या लिखूं
कहां से शुरू करूं कहां खत्म मैं तेरे लिए क्या लिखूं
Singer : Prashant Suryavanshi
Main to jo bhi likhun woh hai kam,
Main tere liye kya likhun,
Kahan se shuru karun kahan khatm,
Main tere liye kya likhun.
मैं तो जो भी लिखूं वो है कम मैं तेरे लिए क्या लिखूं
कहां से शुरू करूं कहां खत्म मैं तेरे लिए क्या लिखूं
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बिगड़ी किस्मत को बना दे ऐसा मेरा श्याम है
- खाटू से आयो बाबो श्याम देखो कीर्तन में
- कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
