हम भीड़ नहीं है बाबा हम दीवाने है तुम्हारे

हम भीड़ नहीं है बाबा हम दीवाने है तुम्हारे

 
हम भीड़ नहीं है बाबा हम दीवाने है तुम्हारे

हम भीड़ नहीं है बाबा,
हम दीवाने हैं तुम्हारे,
तुम खाटू से भी ज्यादा,
दिल में रहते हो हमारे।

हमने नहीं देखे बाबा,
अपने कैसे होते थे,
कैसी होती थी खुशियां,
सपने कैसे होते थे,
खुशियां सपने और अपने,
दूजे हैं नाम तुम्हारे,
तुम खाटू से भी ज्यादा,
दिल में रहते हो हमारे।

महफूज हुए हम बाबा,
जीवन में तुमको पाकर,
थामा है तुमने हमको,
दुखड़ों से भी पहले आकर,
जब जब भी हम रोए हैं,
छलके हैं आंसू तुम्हारे,
तुम खाटू से भी ज्यादा,
दिल में रहते हो हमारे।

जैसे मछली बिन पानी,
तड़पे हैं श्याम मुरारी,
वैसे ही कपिल को बाबा,
चाहत है एक तुम्हारी,
दिल ही खाटू है हमारा,
और तुम धड़कन हो प्यारे,
तुम खाटू से भी ज्यादा,
दिल में रहते हो हमारे।

हम भीड़ नहीं है बाबा,
हम दीवाने हैं तुम्हारे,
तुम खाटू से भी ज्यादा,
दिल में रहते हो हमारे।



Hum Bheed Nahi Hai Baba - SANJAY MITTAL | तुम खाटु से भी ज़्यादा दिल में रहते हो हमारे- Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Voice : Sanjay Mittal
Lyrics : Kapil Sharma
Music : Soundchef The Barbarika (Nitesh Pritam)
Studio : C7th Studios 
Creatives : Sharvil Production
 
चाहे जीवन में कितनी भी गलतियां कर ले, प्रभु हर कदम समझाते हैं और सही मार्ग दिखाते रहते हैं। भक्त के मन में प्रभु की मौजूदगी इतनी गहरी है कि वे उसके दिल में खाटू से भी अधिक बसे हुए हैं। जीवन के दुख-सुख, सपनों और खुशियों में प्रभु उसका सहारा बनते हैं, जो हर परिस्थिति में उसके साथ खड़े रहते हैं।

श्री श्याम यानी खाटू श्यामजी की महिमा ऐसी है कि वे व्याकुलता, दोष और निर्बलता को भी मिटाकर भक्त को सबल बनाते हैं। खाटू श्यामजी को समर्पित यह भजन भक्त की उन अरदासों का प्रतिबिंब है जो प्रभु से निरंतर आशा, विश्वास और प्रेम से भरे होते हैं। उनकी भक्ति से मन की हर उलझन दूर होती है और जीवन निरंतर उनके चरणों में विश्वास के साथ चलता रहता है।
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post