तुझे वो ही हंसाएगा भरोसा कर ले ज़रा

तुझे वो ही हंसाएगा भरोसा कर ले ज़रा

ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा।

इंसान मुखौटा है,
पल पल में ये बदले,
क्यों आस लगाता है,
सब मतलब पगले,
तेरे रिश्तों को,
वो खूब निभाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा।

तेरे लाख हो अच्छे करम,
पर बुरा ही गाएंगे,
तुझे छोड़ भवर अपने,
फिर लौट ना आएँगे,
तेरी बिच भवर नैया,
भव पार कराएगा,
भरोसा कर ले ज़रा।

गहरें है जखम तेरे,
भले खुद से छुपा लेना,
बिन बोले सुनता है,
बस शीश झुका देना,
कहे राधिका सांवरिया,
करके ना जताएगा,
भरोसा कर ले ज़रा।

ये जग तो गिराएगा,
तुझे वो ही उठाएगा,
भरोसा कर ले जरा,
ये जग तो रुलाएगा,
तुझे वो ही हंसाएगा,
भरोसा कर ले ज़रा।

Bharosa Karle Zara || Radhika Thakur || Latest Khatu Shyam Ji Sad Bhajan 2023
Next Post Previous Post