क्या कहना सिंगार का श्याम सरकार का
ग़ज़ब सरकार का, वो लख दातार का, क्या कहना श्रृंगार का, श्याम सरकार का। मोर-मुकुट सिर सोहे, नैना कजरारे, देखे जो सांवरे को, वही दिल हारे। फूलों की बनिहार का, इतर की गुहार का, क्या कहना श्रृंगार का, श्याम सरकार का... लटके हैं कैसी देखो, लट घुंघराली, छवि मेरे सांवरे की, जग से निराली। ये कजरे की धार का, झलकते प्यार का, क्या कहना श्रृंगार का, श्याम सरकार का... कानों में कुंडल कैसे, चम-चम चमके, रूप सलोना प्यारा, दम-दम दमके। मेरे दिलदार का, नीले के अश्वार का, क्या कहना श्रृंगार का, श्याम सरकार का... भीमसेन जाए, कान्हा तुझपे बलिहारी, दिल में बसी है, तेरी छवि प्यारी-प्यारी। ये बाबा घोटेदार का, हीरों से बेशुमार का, क्या कहना श्रृंगार का, श्याम सरकार का...
VIDEO
क्या कहना सिंगार का श्याम सरकार का | बेबी गुंजन की मधुर आवाज में शानदार भजन | Shyam Bhajan 2017 ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title Song :- क्या कहना सिंगार का श्याम सरकार का Album - Shyam DeewanaSinger :- Baby Gunjan
Lyrics :- Bheem Sain, Mukesh Rahi, Harsh ji, Deepak Soni, Mohit , Bheem Hans
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।