देखती रह जाओगी आओगी कुटिया में मेरी
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी,
आओगी कुटिया में मेरी,
कुटिया में ही रह जाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
मैया जी तेरा मंदिर संगमरमर का,
कि घर मेरा है सस्ते पत्थर का,
हर पत्थर में है प्यार समाया,
जहां भी नजरें घुमाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
मैया जी तेरा चांदी का दरवाजा,
हमारे घर है दिल का दरवाजा,
उससे निकल तो जाओगी मां,
दिल से निकल नहीं पाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
मैया जी तेरा चांदी का सिंहासन,
यहां पे मेरी पलकों का है आसन,
एक चांदी का एक नैनों का,
कहां पे डेरा जाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
मैया जी तेरे गांव का पानी खारा,
यहां पर बनवारी अंसुवन धारा,
एक कुएं का एक अंखियों का,
किससे चरण धुलवाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी,
आओगी कुटिया में मेरी,
कुटिया में ही रह जाओगी,
देखती रह जाओगी,
देखती रह जाओगी।
मेरी घर कब आओगी महासर माता | Mahasar Mata Bhajan | Garhi Mahasar Mata Bhajan | Garhi Dham | गढ़ी धाम
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं