उसका एक वादा है

बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Uska ek wada hai HINDI CHRISTIAN HIT SONGS jesus is coming soonHD " जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.

Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

उसका एक वादा है

उसका एक वादा है,
वादा वो निभाएगा,
मुझको साथ ले जाने,
मेरा यीशु आएगा।

मुझको साथ ले जाने,
यीशु आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा।

वक्त वो अजब होगा,
कौन जाने कब होगा,
प्यार का मसीहा वो,
पर जरूर आएगा,

प्यार का मसीहा वो,
वो तो आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा।

जागते ही रहना तुम,
तुम कहीं ना सो जाना,
दिल तो ले चुका है वो,
रूह ले के जाएगा,
दिल तो ले चुका है,
वो रूह ले जाएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा।

उसका इन्तजार है,
मुझको उससे प्यार है,
यीशु राजा आएगा,
यीशु राजा आएगा,
यीशु राजा आएगा,
यीशु आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा,
मसीहा आएगा।



Uska ek wada hai HINDI CHRISTIAN HIT SONGS jesus is coming soonHD

Next Post Previous Post