श्री बाबोसा तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है
श्री बाबोसा तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है
श्री बाबोसा, तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देख के मुझको चैन आता है।
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
तेरे मुख पे बरसे नूर, अंखियों में अमीरस धार,
देख के चाँद शरमाए, क्या खूब सजा है दातार।
तेरे मुकुट में हीरा-लाल, दिव्य तेज है चमके बाल,
मेरा बाबोसा घोटे वाला, ये माँ छगनी का लाल,
तेरी लूं मैं नजर उतार,
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
तेरा दिव्य स्वरूप का बाबा, कैसे करूं मैं बखान,
जब-जब भी देखूं तुझको, रहे न मुझको कोई भान।
मेरे तुमसे जुड़े ये तार, तुझे दिल में लूं मैं उतार,
तेरा भक्त ये दिलबर, तुझे हरपल रहा निहार,
तेरी लूं मैं नजर उतार,
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
तेरी छवि देख के मुझको चैन आता है।
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
तेरे मुख पे बरसे नूर, अंखियों में अमीरस धार,
देख के चाँद शरमाए, क्या खूब सजा है दातार।
तेरे मुकुट में हीरा-लाल, दिव्य तेज है चमके बाल,
मेरा बाबोसा घोटे वाला, ये माँ छगनी का लाल,
तेरी लूं मैं नजर उतार,
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
तेरा दिव्य स्वरूप का बाबा, कैसे करूं मैं बखान,
जब-जब भी देखूं तुझको, रहे न मुझको कोई भान।
मेरे तुमसे जुड़े ये तार, तुझे दिल में लूं मैं उतार,
तेरा भक्त ये दिलबर, तुझे हरपल रहा निहार,
तेरी लूं मैं नजर उतार,
श्री बाबोसा, तेरा दरबार।।
श्री बाबोसा तेरा दरबार , shree barosa tera darbaar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
