मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे

मुस्कान तेरी बाबा मुझे याद आवे

बातों बातों में जब,
प्यार वाली बात आवे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे,
जब प्रेमियों की टोली,
मेरे साथ गावे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे।।

मेरे शब्द भी तू,
मेरे भाव भी तू,
मेरा दरिया तू,
मेरी नाव भी तू,
मेरे गोलू के कलम,
जब हाथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे।।

झूठे जग के नाते,
ये तमाम लगे,
मुझे प्यार का,
मतलब श्याम लगे,
ढाई अक्षर इन दोनों,
के ही साथ आवे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे।।

बातों बातों में जब,
प्यार वाली बात आवे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे,
जब प्रेमियों की टोली,
मेरे साथ गावे,
मुस्कान तेरी बाबा,
मुझे याद आवे।।


Muskaan Teri Baba | The Divine Smile of Shyam | New Bhajan 2025 | Pramod Tripathi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post