कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा
कब होगा मिलन हमारा कब होगा दरश तुम्हारा
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
बैठे पलक बिछाए,
आने की आस लगाए,
आओगे जब तुम कान्हा,
पलकों पे तुझको बिठाए,
हम करेंगे सेवा तेरी,
मिलता रहे प्यार तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
तेरे ही भरोसे कान्हा,
हम आगे बढ़ते जाएं,
देखें ना कभी हम मुड़के,
राहों को सुगम बनाएं,
पग पग हर पल ओ कान्हा,
देना तू साथ हमारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
मालिक तुमसा हम पाकर,
मस्ती में झूमे गाएं,
नित नए तराने बुनकर,
चरणों में तेरे चढ़ाएं,
अरदास यही टीकम की,
हरि दास बना लो तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
बैठे पलक बिछाए,
आने की आस लगाए,
आओगे जब तुम कान्हा,
पलकों पे तुझको बिठाए,
हम करेंगे सेवा तेरी,
मिलता रहे प्यार तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
तेरे ही भरोसे कान्हा,
हम आगे बढ़ते जाएं,
देखें ना कभी हम मुड़के,
राहों को सुगम बनाएं,
पग पग हर पल ओ कान्हा,
देना तू साथ हमारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
मालिक तुमसा हम पाकर,
मस्ती में झूमे गाएं,
नित नए तराने बुनकर,
चरणों में तेरे चढ़ाएं,
अरदास यही टीकम की,
हरि दास बना लो तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
~~
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
नैनों में छवि तुम्हारी,
सांसों में नाम तुम्हारा,
कब होगा मिलन हमारा,
कब होगा दरश तुम्हारा,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम,
श्याम आओ श्याम,
आओ श्याम, आओ श्याम।।
कब होगा मिलन हमारा || Kab hoga Milan Humara || Saket Bairoliya || Latest Krishan Bhajan || Sci
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
