जै मिलै भक्ति में खोट तार लिए नाड़ बालाजी
जै मिलै भक्ति में खोट तार लिए नाड़ बालाजी
जै मिले भक्ति में खोट,
तार लिए नाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
श्री राम तेरे मन में से यूं,
मेरे दिल में आप हो,
तूं ही से मेरा कुटुम कबीला,
तूं ही से मां बाप हो,
बैठा सूं मेरे दिल के खोल,
किवाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
सुबह शाम तेरा भजन करूं,
और पढ़ूं तेरा चालीसा मैं,
मांगूं सूं बस भक्ति तेरी,
ना मांगूं धेला पैसा मैं,
ले ली से मैंने तेरे चरणां की,
आड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
सारी उम्र भक्ति में बीती,
कब से दर्श दिखावे तूं,
मैंने सुनी से शरण पड़े की,
आपै लाज बचावे तूं,
तेरे भक्तां में सबते अलग,
रिकॉर्ड बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
कृष्ण जुएं आले की तो,
बण कै सांस तू धड़कै हो,
संतोष भगतणी सोनीपत,
तेरे खड़ी प्रण पै अड़कै हो,
सेवा में बैठा मंजीत,
झंडा गाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
जै मिले भक्ति में खोट,
तार लिए नाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
तार लिए नाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
श्री राम तेरे मन में से यूं,
मेरे दिल में आप हो,
तूं ही से मेरा कुटुम कबीला,
तूं ही से मां बाप हो,
बैठा सूं मेरे दिल के खोल,
किवाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
सुबह शाम तेरा भजन करूं,
और पढ़ूं तेरा चालीसा मैं,
मांगूं सूं बस भक्ति तेरी,
ना मांगूं धेला पैसा मैं,
ले ली से मैंने तेरे चरणां की,
आड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
सारी उम्र भक्ति में बीती,
कब से दर्श दिखावे तूं,
मैंने सुनी से शरण पड़े की,
आपै लाज बचावे तूं,
तेरे भक्तां में सबते अलग,
रिकॉर्ड बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
कृष्ण जुएं आले की तो,
बण कै सांस तू धड़कै हो,
संतोष भगतणी सोनीपत,
तेरे खड़ी प्रण पै अड़कै हो,
सेवा में बैठा मंजीत,
झंडा गाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
जै मिले भक्ति में खोट,
तार लिए नाड़ बालाजी,
मेरे मन में से तू देख ले,
छाती फाड़ बालाजी।।
जो मिले भगती में खोट बालाजी || Latest Balaji Bhajan 2024 || Krishan Juan Wale || HB Bhakti
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
