कैसे हो तुम चंदा मामा हाल पूछने आये हम

कैसे हो तुम चंदा मामा हाल पूछने आये

कैसे हो तुम चंदा मामा,
हाल पूछने आये हम,
कैसे हो तुम चंदा मामा,
हाल पूछने आये हम।
 
कहते हैं तुम सदियों पहले,
धरती से ही आये थे,
इस वीरान जगह पर आकर,
अपना भवन बनाये थे।

अब तक तो तुमको बस केवल,
लोरी में सुन पाये हम,
कैसे हो तुम चंदा मामा,
हाल पूछने आये हम।
 
कोई कहता था सुन्दर हो,
कोई बस परछाईं हो,
हमने बचपन से यह जाना,
तुम मम्मी के भाई हो,
इतने दिनों बाद आये हैं,
फिर भी कब घबराये हम।

स्वागत करो हमारा देखो,
मथुरा कासी आये हैं,
सारी दुनिया को बतला दो,
भारतवासी आये हैं।

देखो अपने साथ निशानी,
एक तिरंगा लाये हम,
कैसे हो तुम चंदा मामा,
हाल पूछने आये हम,
देखो अपने साथ निशानी,
एक तिरंगा लाये हम।
 

कैसे हो तुम चंदा मामा, हाल पूछने आये हम। चंद्रयान-3 की सफलता पर कविता

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. सुन ले ओ राधा प्यारी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post