ओलु राजाराम जी री लाग रही दिन रेन भजन
ओलु राजाराम जी री लाग रही दिन रेन भजन
ओलु राजाराम जी री,
लाग रही दिन रैन,
लाग रही दिन रैन।
ओलु कर कर पीला पड़िया,
विलख पड़िया नैन,
आप बिना इन जगत में,
कोई नहीं भाई और चैन।
झूठा दिलासा दे गया,
मिटा के गया बैण,
दिन लागे मोहे मास ज्यों,
वर्ष ज्यों है रैन।
क्यूं नहीं बोलो, क्यूं मौन झेली,
क्यों मूंद लिया नैन,
जब तक गुरुजी नहीं बोलोगे,
नहीं रहेंगे प्राण।
अब गुण माफ करो मेरा,
आप गुणों री देण,
तरसना मेरी तभी मिटेगी,
देवाराम री केण।
ओलु राजाराम जी री,
लाग रही दिन रैन,
लाग रही दिन रैन।
लाग रही दिन रैन,
लाग रही दिन रैन।
ओलु कर कर पीला पड़िया,
विलख पड़िया नैन,
आप बिना इन जगत में,
कोई नहीं भाई और चैन।
झूठा दिलासा दे गया,
मिटा के गया बैण,
दिन लागे मोहे मास ज्यों,
वर्ष ज्यों है रैन।
क्यूं नहीं बोलो, क्यूं मौन झेली,
क्यों मूंद लिया नैन,
जब तक गुरुजी नहीं बोलोगे,
नहीं रहेंगे प्राण।
अब गुण माफ करो मेरा,
आप गुणों री देण,
तरसना मेरी तभी मिटेगी,
देवाराम री केण।
ओलु राजाराम जी री,
लाग रही दिन रैन,
लाग रही दिन रैन।
ओलु राजाराम जी री लाग रही दिन रेन II Singer Sohan Patel II New Rajaram Ji Latest Bhajan 2021
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
