श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स Shyam Tumase Milane Ka Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

श्याम तुमसे मिलने का सत्संग ही बहाना है लिरिक्स Shyam Tumase Milane Ka Lyrics

श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है,
दुनिया वाले क्या जाने,
मेरा रिश्ता पुराना है,
जब से तेरी लगन लगी,
दिल हुआ दीवाना है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

सूरज में ढूँढा तुझे,
चंदा में पाया है,
तारो की झिलमिल में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

फुलो में ढूँढा तुझे,
बागियो में पाया है,
कलियों की खुशबू में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

गंगा में ढूँढा तुझे,
यमुना में पाया है,
गोदावरी के लहरो में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

गोकुल में ढूँढा तुझे,
मथुरा में पाया है
वृंदावन की गलियों में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

रामायण में ढूँढा तुझे,
भागवत में पाया है,
गीता जी श्लोको में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।

जंगलों में ढूँढा तुझे,
मंदिरों में पाया है,
भगतो की दिलों में,
मेरे श्याम का बसेरा है,
श्याम तुमसे मिलने का,
सत्संग ही बहाना है।
 


श्याम तुझे मिलने का सत्संग ही बहाना है | Shyam Tujhe Milne Ka | Pawan Tiwari | Hindi Krishna Bhajan

Next Post Previous Post