जाऊँ ना दर मैं तेरा छोड़ के बाबोसा
जाऊँ ना दर मैं तेरा छोड़ के बाबोसा
जाऊँ ना दर मैं तेरा छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
अपने पराये सब ही छूटे,
फिकर न मुझको चाहे वो रूठे,
दौड़ आयी हूँ मैं सब छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
तू ही है माझी तू ही है नैय्या,
मिल जाये मंज़िल पकड़ लो बंय्या,
जाना ना बीच भँवर में छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
तेरे नाम की हूँ मैं दीवानी,
तुझसे छुपी न मेरी कहानी,
अपना बना लो प्रीत जोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
पूजा पाठ मैं कुछ न जानूँ,
सब कुछ अपना तुझको ही मानूँ,
“दिलबर” न जाना दिल तोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
जाऊँ ना दर मैं तेरा छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
अपने पराये सब ही छूटे,
फिकर न मुझको चाहे वो रूठे,
दौड़ आयी हूँ मैं सब छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
तू ही है माझी तू ही है नैय्या,
मिल जाये मंज़िल पकड़ लो बंय्या,
जाना ना बीच भँवर में छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
तेरे नाम की हूँ मैं दीवानी,
तुझसे छुपी न मेरी कहानी,
अपना बना लो प्रीत जोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
पूजा पाठ मैं कुछ न जानूँ,
सब कुछ अपना तुझको ही मानूँ,
“दिलबर” न जाना दिल तोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
जाऊँ ना दर मैं तेरा छोड़ के,
बाबोसा…
दुनिया से आयी मुँह मोड़ के।।
दुनिया से आई मुंह मोड़ के | Babosa New Bhajan | Riya Jain | Babosa Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
