कोई भी छोड़े तुझे यीशु कभी न छोड़ेगा

कोई भी छोड़े तुझे यीशु कभी न छोड़ेगा लिरिक्स

कोई भी छोड़े तुझे,
यीशु कभी न छोड़ेगा,
अगर कोई भी छोड़े तुझे,
यीशु कभी न छोड़ेगा,
कभी न छोड़ेगा,
कभी भी नहीं छोड़ेगा,
यीशु कभी भी नहीं छोड़ेगा।

माता वही है,
पिता वही है,
हाथों में थामकर,
गले लगाएगा।

दुःख और तकलीफ,
जब आएगा,
विनती करूँगा मैं,
रक्षा करेगा वह।

मेरे लिये वह इंसान बना,
मेरे लिये वह दुःख भी सहा।

अपने लहू से,
साफ कर दिया,
उद्धार का आनन्द,
मुझको दे दिया।

अभिषेक किया,
अपनी आत्मा से,
अपने वचनों से,
मुझे चलाता है।

मेरे ही कारण घायल हुआ,
मेरे रोगों को उठा लिया उसने।
 



Koyi Bhi Chhode Tujhe, Yeshu Kabhi Na Chhodega - Yeshu Masih Song - Anil Raut
Next Post Previous Post