आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा
आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा,
सुनले फरियाद मेरी,
आ मुझे दे किनारा,
आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा।
जख्मी जग ने किया है,
घाव किसको दिखाऊ,
कोई अपना नही है,
हाल किसको सुनाऊ,
एक तुझपे ही बाबा,
जोर चलता है मेरा,
आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा।
आंधिया चल रही है,
रात भी है तूफानी,
बड़ा गहरा भंवर है,
और कश्ती पुरानी,
आज मजबूर होके,
मैंने तुझको पुकारा,
आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा।
दर्द दिल में भरा है,
हर्ष तू बांट लेना,
भेंट ये अवगुणों की,
आज स्वीकार लेना,
मिटा करके बुराई,
तूने कितनो को तारा,
आसरा एक तेरा,
एक तेरा सहारा।
मंगलवार SPECIAL हनुमान जी भजन - मंगलकारी हनुमान चालीसा - आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा - SUPERTONE
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi