आज मेरे दिल मे ख़ुशी है, बात कोई ऐसी हुई है, आया मसीह आया मसीह, आया मसीह, वो लेके नयी ज़िन्दगी, आया मसीह आया मसीह, आया मसीह, वो देने खुशियाँ नयी, आज मेरे दिल में ख़ुशी है, बात कोई ऐसी हुई है।
ख़ुशी मिलने लगी, मुश्कुराने लगा, आज दिल से, हर एक बोझ जाने लगा, रूह में एक नया गीत गाने लगा, हो नया आनंद आनंद छाने लगा, नया आनंद आनंद छाने लगा, यही तो है यही तो है, यही तो है, यीशु की अब्दी ख़ुशी, आया मसीह आया मसीह,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
आया मसीह, वो लेके नयी ज़िन्दगी।
हाथ रुकते नही, पैर थकते नही, चल पडे है कदम, अब ये रुकते नही, साथ में है मसीहा, तो डरते नही, हम अंधेरो की राहो पे, चलते नही,