सुनो सुनो मेरे यारों सच कहानी

सुनो सुनो मेरे यारों सच कहानी

सुनो सुनो मेरे यारों सच कहानी,
येशु ने बनाया आज दिन सुहानी,
दिन बड़ा अंधियारा दूर हुआ है,
धरती पर येशु मसीह पैदा हुआ है,
झुमो नाचो रे गाओ,
आज नारे लगाओ
क्योंकि खुशियों से,
दिन आज भरा हुआ भरा हुआ,
करो जय जयकार,
करो जय जयकार,
मेरा येशु मसीह आज पैदा हुआ,
सारी सृष्टि का वो है पालनहार,
वो येशु मसीह आज पैदा हुआ।

सारे संकट से बचाने वाला,
और लंगड़ो को चलाने वाला,
वो मुर्दों को जगाने वाला,
शत्रु को मेरे धमकाने वाला,
चलो चलो रे यारों उसे देखेंगे चलो,
वो पैदा हुआ उजियाला हुआ,
करो जय जयकार,
करो जय जयकार,
मेरा येशु मसीह आज पैदा हुआ,
सारी सृष्टि का वो है पालनहार,
वो येशु मसीह आज पैदा हुआ।

सारे शांंती आनंद लेके आने वाला,
उसके जैसा कोई होगा भला,
मेरे सारे पापों को मिटाने वाला,
हमें स्वर्ग लेके वो जाने वाला,
बोलो बोलो रे बोलो,
येशु मसीह चलो,
देखा चरणी में,
वो मस्सोडा हुआ है,
करो जय जयकार,
करो जय जयकार,
मेरा येशु मसीह आज पैदा हुआ,
सारी सृष्टि का वो है पालनहार,
वो येशु मसीह आज पैदा हुआ।
 



SUNO YAARON NEW CHRISTMAS SONG/ AMIR KUMAR DIGAL / JULIANA REBECCA / RABIN DIGAL
Next Post Previous Post