भोले आया तेरे द्वार लिरिक्स

भोले आया तेरे द्वार लिरिक्स

ओ भोले बाबा शंभू,
सुन ले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सून ले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।

तेर दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं बाबा,
सांझ सवेरे भोले जी,
मैं तुमको शीश नवाऊं,
तुमको शीश नवाऊँ,
बाबा तुमको शीश नवाऊं,
तेरे दर्शन पा कर बाबा,
धन्य धन्य हो जाऊं,
सांझ सवेरे भोले जी,
मैं तुमको शीश नवाउं,
तू ही जग का पालन हार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।

सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
नगरी में जो भी आता,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
किस्मत से ज्यादा पाता,
किस्मत से ज्यादा पाता,
सच्चे मन से भोले की,
नगरी में जो भी आता,
महाकाल की कृपा से,
किस्मत से ज्यादा पाता,
तेरा सब से बड़ा दरबार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।

ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
ना ही चांदी सोना बाबा,
ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
साथ मेरे तुम रहना बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
ना चाहे मुझे धन दौलत,
और ना ही चांदी सोना,
बस इतनी सी विनती बाबा,
साथ मेरे तुम रहना,
तू ही सब के भरे भंडार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।

सुनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
सूनले मेरी पुकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
आया तेरे द्वार,
ओ भोले आया तेरे द्वार,
एक तू ही मेरी सरकार,
ओ भोले आया तेरे द्वार।
 



भोले आया तेरे द्वार || Bhole Aaya Tere Dwaar || Sawan Special Bhajan 2023 || Singer Sunny Albela
Next Post Previous Post