खाटू में जो सजकर बैठा हम उसके दीवाने है

खाटू में जो सजकर बैठा हम उसके दीवाने है

कई देवता इस दुनिया में,
सबके रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने हैं।।

थोड़ा सा गोरा है,
थोड़ा सा काला है,
मेरा खाटू वाला,
जग से निराला है,
गाँव-गाँव और गली-गली में,
गूंजें रोज तराने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने हैं।।

सरकार अनोखी है,
दरबार अनोखा है,
दिल से रिझा ले तू,
बड़ा अच्छा मौका है,
खाटू जाने की खातिर क्यों,
करता रोज बहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने हैं।।

सारे कलियुग में श्याम,
बस तेरी चर्चा है,
देवों में देव बड़ा,
तेरा ऊँचा दर्जा है,
श्याम के होठों पे सांवरिया,
तेरे ही अफ़साने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने हैं।।

कई देवता इस दुनिया में,
सबके रूप सुहाने हैं,
खाटू में जो सजकर बैठा,
हम उसके दीवाने हैं।।


Kai Devta Is Duniya Me - Ravi Beriwal - Latest Khatu Shyam Bhajan - New Ravi Beriwal Bhajan 2017

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post