जा रहे हो तो जाओ बृज छोड़कर

जा रहे हो तो जाओ बृज छोड़कर

जा रहे हो तो जाओ,
बृज छोड़कर,
सबका दिल तोड़कर,
प्रेम बृज का कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।

ये लताएं कदम्ब की,
ये डालियाँ,
तेरे बचपन की साथी,
साँवरिया,
कुञ्ज कलिया,
कुञ्ज कलियाँ कहानी,
तेरी गा रही,
ऐसी कलियाँ कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ,
बृज छोड़कर,
सबका दिल तोड़कर,
प्रेम बृज का कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।

ले ग्वालो को घर में,
आना तेरा,
घर के छीके से,
माखन का चुराना तेरा,
स्वाद माखन का जैसा,
बृज में मिला,
ऐसा माखन कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे,
जा रहे हो तो जाओ,
बृज छोड़कर,
सबका दिल तोड़कर,
प्रेम बृज का कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।

कितनी फोड़ी गगरिया,
पनघट पर,
चिर किसके बचे श्याम,
प्यारे कहो,
तेरे उधमो को जिसने,
हसंके सहा,
ऐसे प्रेमी कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।
जा रहे हो तो जाओ,
बृज छोड़कर,
सबका दिल तोड़कर,
प्रेम बृज का कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।

प्रेम करके दीवाना,
बना के हमें,
छोड़ जाते हो किसके,
सहारे कहो,
नंदू मुरली के जैसे हम,
दीवाने हुए,
ऐसे पागल कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।
जा रहे हो तो जाओ,
बृज छोड़कर,
सबका दिल तोड़कर,
प्रेम बृज का कन्हैया,
नहीं पाओगे नहीं पाओगे।
 



जा रहे हो तो जाओ बृज छोड़ कर | Krishna Bhajan | Ja Rahe Ho To Jao Brij Chod Kar | Rammohan Maharaj
Next Post Previous Post