राधा कौन से पुण्य किये तूने भजन
राधा कौन से पुण्य किये तूने भजन
राधा कौन से पुण्य किये तूने,जो हरी रोज तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब सोलह श्रृंगार करे,
प्रभु दर्पण आप दिखाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब भोग तैयार करे,
हरि आकर भोग लगाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब कुँजन में ज़ावे,
प्रभु आकर रास रचाते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं।
राधा कौन से पुण्य किये तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
हरी रोज़ तेरे घर आते है,
राधा कौन से पुण्य किए तूने,
जो हरी रोज तेरे घर आते हैं
Toone Kaun Se Punya Kiye Radhe