मैया बधाई है बधाई है लिरिक्स Maiya Badhai Hai Lyrics Janmashtmi Bhajan

आज, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। यह दिन हिंदू धर्म के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण पर्व है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के आठवें अवतार, श्री कृष्ण भगवान ने जन्म लिया था। श्री कृष्ण को उनकी लीलाओं के लिया और मानवता के कल्याण के रूप में पूजा जाता है जो अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं। जब भगवान् कृष्ण का जन्म हुआ, तो वासुदेव जी ने उन्हें कारागार से निकालकर गोकुल के एक गाँव में ले गए। उन्होंने उन्हें एक गौ माता यशोदा और उनके पति नंद बाबा को सौंप दिया। कृष्ण गोकुल में पले-बढ़े और उन्होंने कई अद्भुत और साहसी कार्य किए। उन्होंने मथुरा की रक्षा के लिए कंस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अंततः कंस का वध कर दिया।
 
मैया बधाई है बधाई है लिरिक्स Maiya Badhai Hai Lyrics Janmashtmi Bhajan

मैया बधाई है बधाई है लिरिक्स Maiya Badhai Hai Lyrics Janmashtmi Bhajan

मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है,
बृज में ये कैसी खुशी छाई है,
बृज में ये कैसी ख़ुशी छाई है,
मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है।

घर घर में कैसी ख़ुशी छाई है,
श्याम दीवाने गावे बधाई है,
घर घर में कैसी ख़ुशी छाई है,
श्याम दीवाने गावे बधाई है,
मन में है अति ख़ुशी छाई है,
मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है।

भक्तों ने कैसी धूम मचाई है,
द्वारे पे बाजे शहनाई है,
भक्तो ने कैसी धूम मचाई है,
द्वारे पे बाजे शहनाई है,
बाबा ने सम्पती लुटाई है,
मैया ने बधाई बंटवाई है,
मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है।

मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है,
बृज में ये कैसी खुशी छाई है,
बृज में ये कैसी ख़ुशी छाई है,
मैया बधाई है बधाई है,
बाबा बधाई है बधाई है
 
मैया बधाई है बधाई है लिरिक्स Maiya Badhai Hai Lyrics Janmashtmi Bhajan

 
 

कृष्ण जन्माष्टमी भजन- मैया बधाई है बधाई है बाबा बधाई है बधाई है | Krishna Janamashtami | बृजभाव


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें