नागों की माला पहन के लिरिक्स Nago Ki Mala Pahan Ke Lyrics


Naye Bhajano Ke Lyrics

नागों की माला पहन के लिरिक्स Nago Ki Mala Pahan Ke Lyrics

नागों की माला पहन के,
चल दिया है तीन आंखों वाला,
कहती यह दुनिया रूद्र जिसको,
है देखो कितना भोला भाला।

मेरी शुरुआत मेरी बात,
मुझे आज सुनो,
तुम्हें बतलाऊं कुछ मैं,
मेरी क्या औकात सुनो,
शिव मेरे साथ,
शिव का हाथ,
मेरे सर पर सुनो,
शिव मेरे संग,
शिव का रंग,
मेरी जात सुनो,
महिमा है शिव की है,
ये शिव का कमाल,
जय महाकाल,
जय महाकाल,
जय महाकाल,
बोलो बोलो जय महाकाल।

कालों का यह काल है,
साथ इनके मां कालका,
काल उसका क्या बिगड़ेगा,
भक्त है जो महाकाल का।

त्रिनेत्र शंभू की आंखों में आग है,
नीलकंठ से देखो लिपटा ये नाग है,
तेरी कृपा जिस पर हो जाए अविनाशी,
रोक कोई ले उसको किसकी मजाल है,
गिरने लगे तो कह दो भोले संभाल,
जय महाकाल जय महाकाल,
जय महाकाल जय महाकाल।

राजाओं का शिव है,
और फकीर भी शिव है,
रहता गरीब बनके,
पर अमीर भी शिव है,
आदिकाल से शिव है,
सबका अंत भी शिव है,
शांत बैठे पर्वत पर,
और प्रचंड भी शिव है,
आंखों में क्रोध जिसके,
प्रेतों का साथ है,
कालों का काल,
उसका मेरे सर पर हाथ है,
रक्त में है बहते,
मैं हूं भक्त महाकाल का,
मुझको मिटा दे कोई,
किसकी औकात है,

हर हर महादेव शंभू,
घर घर में गूंजेंगे,
शिवरात्रि आएगी,
महादेव पूजेंगे,
भक्ति में शिव की,
मेरी दुनिया मदहोश है,
जलने वाले देखो किसके,
डर से खामोश है,
नाम शिव का साथ मेरे,
रोक कैसे लोगे मुझको,
पहले भी तो बोला था,
नाम आशुतोष है।

जय महाकाल,
जय महाकाल,
जय महाकाल,
बोलो बोलो जय महाकाल।
 



जय महाकाल 2 | Jai Mahakal 2 - Ashutosh Pratihast | Har Har Mahadev | Bholenath Song 2023

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url