भोले बाबा मेरी कामना पूरी करो भजन Bhole Baba Meri Kamana
भोले बाबा मेरी कामना पूरी करो, भोले बाबा मेरी कामना पूरी करो, पूरी करो हां जरूरी करो, शंभू नाथ मेरी कामना पूरी करो।
कोई चढ़ावे कच्ची लस्सी, कोई चढ़ावे दूध, मैं गरीबन जल चढ़ावा, जल करो स्वीकार, जय भोले भंडारी जय हो,
करके बैल सवारी जय हो, सारी दुनिया तारी जय हो, हो आ गई मेरी बारी जय हो, भोले नाथ मेरी कामना पूरी करो, पूरी करो हां जरूरी करो।
कोई बजावे ढोलक छैणे, कोई बजावे ताल, मैं गरीबन ताली बजाऊं, ताली करो मंजूर, जय भोले भंडारी जय हो, करके बैल सवारी जय हो, सारी दुनिया तारी जय हो, हो आ गई मेरी बारी जय हो,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
भोले नाथ मेरी कामना पूरी करो, पूरी करो हां जरूरी करो।
काहे दी बनावा रोटियां, ते काहे दा बनावा साग, भोले बाबा भोग लगा ले, शंभू नाथ भोग लगा ले, आक धतूरे साथ, जय भोले भंडारी जय हो, करके बैल सवारी जय हो, सारी दुनिया तारी जय हो, हो आ गई मेरी बारी जय हो, भोले नाथ मेरी कामना पूरी करो, पूरी करो हां जरूरी करो।
अगरबत्ती दियां रोटियां ते, अक्क दतूरा साग, भोले बाबा भोग लगावे, शंभू नाथ भोग लगावे, पार्वती के साथ, जय भोले भंडारी जय हो, करके बैल सवारी जय हो, सारी दुनिया तारी जय हो, हो आ गई मेरी बारी जय हो, भोले नाथ मेरी कामना पूरी करो, पूरी करो हां जरूरी करो।
नए साल पर गाएं मनोकामना पूर्ण करने वाला भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।