चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार
चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार
चल पड़ा मैं खोज में भोले के द्वार,
हिम शिखर के बीच यूं गूंजे जयकार,
कण-कण में है बसी कथाएं तेरी महिमा तेरी अपार,
हर चोटी की चुप्पी में है बसा शिव का ही आधार।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा।
बर्फ के आंचल में त्रिशूल चमक जाए,
हर शिला में शिव की छवि जो मुस्काए,
झरनों की लय में तांडव जो लाए,
मेरे हर राग में शिव गूंजे और समाए।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा।
जो शिखर भी चढ़ता हूं हल्का होता जिया,
जल गया अहंकार मन पवित्र तूने कर दिया,
ध्यान में बसे हो शिव हो हर पल मेरे पास तुम,
कैलाश की चोटी पे जलता प्रेम का दिया।
फूलों की घाटी में दिखती गंगा की चाल,
जटाओं से गिरती जल धारा,
है शिव का ही कमाल।
हर सांस में शिव का ही तो है नाम,
धड़कनें पुकारें मेरी भोलेनाथ भोलेनाथ,
मेरे शंभुनाथ देना मेरा साथ मेरा साथ।
तेरी ही ओर चलूं मैं बारंबार,
पागल तेरी भक्ति में तू ही मेरा संसार।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेवी तू है सबसे प्यारा।
याद रख प्यारे जीवन एक माया है,
सब कुछ पा लिया उसने,
जिसने भोले को पाया है,
जिसके दिल में बसा हो महाकाल,
उसको किस बात का डर है,
ये दुनिया मेरी नहीं शिवाय,
तेरे चरणों में ही मेरा घर है,
तेरे चरणों में ही मेरा घर है।
हिम शिखर के बीच यूं गूंजे जयकार,
कण-कण में है बसी कथाएं तेरी महिमा तेरी अपार,
हर चोटी की चुप्पी में है बसा शिव का ही आधार।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा।
बर्फ के आंचल में त्रिशूल चमक जाए,
हर शिला में शिव की छवि जो मुस्काए,
झरनों की लय में तांडव जो लाए,
मेरे हर राग में शिव गूंजे और समाए।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा।
जो शिखर भी चढ़ता हूं हल्का होता जिया,
जल गया अहंकार मन पवित्र तूने कर दिया,
ध्यान में बसे हो शिव हो हर पल मेरे पास तुम,
कैलाश की चोटी पे जलता प्रेम का दिया।
फूलों की घाटी में दिखती गंगा की चाल,
जटाओं से गिरती जल धारा,
है शिव का ही कमाल।
हर सांस में शिव का ही तो है नाम,
धड़कनें पुकारें मेरी भोलेनाथ भोलेनाथ,
मेरे शंभुनाथ देना मेरा साथ मेरा साथ।
तेरी ही ओर चलूं मैं बारंबार,
पागल तेरी भक्ति में तू ही मेरा संसार।
कैलाश पुकारे शिव पास बुलाए,
हर कदम पे भोले तुझको पाए,
गूंजे जो डमरू बहे गंगा की धारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेव तू है सबसे प्यारा,
ओ मेरे महादेवी तू है सबसे प्यारा।
याद रख प्यारे जीवन एक माया है,
सब कुछ पा लिया उसने,
जिसने भोले को पाया है,
जिसके दिल में बसा हो महाकाल,
उसको किस बात का डर है,
ये दुनिया मेरी नहीं शिवाय,
तेरे चरणों में ही मेरा घर है,
तेरे चरणों में ही मेरा घर है।
भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। हम उनकी खोज में कैलाश की ऊंचाइयों तक जातें हैं और हर जगह शिव की उपस्थिति महसूस करते हैं। गंगा की धाराएं, हिमालय की चोटियां, और तांडव की लय सब शिव जी की महिमा का बखान करते हैं। भक्त शिव के चरणों में अपना सच्चा घर मानता है और उनकी भक्ति में लीन हो जाता है। यही जीवन का सच्चा सत्य है कि जिसने भोलेनाथ को पा लिया उसने सब कुछ पा लिया।
Mere Mahadev -Jay Yadav | Deepak Tiwari | Mahashivratri Song 2025 | Kailash Pukare Shiv Paas Bulae
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Jay Yadav
Lyrics - Deepak Tiwari
Music Composer - Navneet Atul
Lyrics - Deepak Tiwari
Music Composer - Navneet Atul
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
