तेरे डमरू की धुन सुनके मैं काशी लिरिक्स
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरा काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
Shiv Bhajan: Tere Damru Ki Dhun Sunke Main Kashi Nagri Aayi Hun || Shri Pradeep Mishra Ji
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi,Pandit Pradeep Mishra Bhajan Lyrics Hindi