ओ सांवरे सांवरे तूने बहुत दिया
ओ सांवरे सांवरे तूने बहुत दिया
ओ सांवरे सांवरे तूने बहुत दिया,ओ सांवरे सांवरे तूने बहुत दिया,
हर साँस अब तो करती है,
तेरा ही शुक्रिया,
ओ साँवरे तूने बहुत दिया।
माना मैं तेरे काबिल नहीं,
भक्तो में तेरे शामिल नहीं,
फिर भी किया है मुझपे करम,
मुझको भी दी है अपनी शरण,
उजड़ा हुआ मेरा गुलशन,
पल में सजा दिया,
ओ साँवरे तूने बहुत दिया।
गिरके सम्भलना,
हमको ना आता,
सम्भल करके गिरना,
हमको सताता,
तुझको पता है,
सारी हकीकत,
तुझसे जुडी है मेरी जरुरत,
खाता हूँ मैं तो सांवरे,
बस तेरा ही दिया,
ओ साँवरे तूने बहुत दिया।
जग की नज़र में पागल थे हम,
तानों से मोहित घायल थे हम,
इनसे मिले है इतने सितम,
टूटे है अब तो सारे भरम,
टप टप टपकते थे आंसू,
तूने हंसा दिया,
ओ साँवरे तूने बहुत दिया।
ओ सांवरे सांवरे तूने बहुत दिया,
हर साँस अब तो करती है,
तेरा ही शुक्रिया,
ओ साँवरे तूने बहुत दिया।
Sanware Tera Shukriya || Sandhya Tomar || ओ साँवरे तूने बहुत दिया || Latest Shyam Baba Bhajan 2023