तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा, तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा, विपदा में तू ही बना है सहारा बाबा हमारा सोते या उठते मुख से हमारे तेरा नाम निकले बदले तो बदले चाहे जमाना पर तू न बदले
भँवर से हमेशा कस्ती को बाबा तूने निकाला
हमने किया है खुद को दयालु तेरे हवाले चिंता करे क्यूँ तूफाँ मे नईयाँ तू ही सम्भाले भटके को देता ओ लीले वाले तू ही किनारा
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा, तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,
यही है तमन्ना चौखट से तेरी कभी ना जुदा हो करुणा के सागर दीनो पे यूँ ही करुणा सदा हो
हर्ष मिले बस हर एक जनम मे दर ये तुम्हारा तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा, तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा