तेरी दया से ही चलता गुजारा भजन

तेरी दया से ही चलता गुजारा भजन लिरिक्स

तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,
विपदा में तू ही बना है सहारा बाबा हमारा
सोते या उठते मुख से हमारे तेरा नाम निकले
बदले तो बदले चाहे जमाना पर तू न बदले
भँवर से हमेशा कस्ती को बाबा तूने निकाला

हमने किया है खुद को दयालु तेरे हवाले
चिंता करे क्यूँ तूफाँ मे नईयाँ तू ही सम्भाले
भटके को देता ओ लीले वाले तू ही किनारा
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,

यही है तमन्ना चौखट से तेरी कभी ना जुदा हो
करुणा के सागर दीनो पे यूँ ही करुणा सदा हो
हर्ष मिले बस हर एक जनम मे दर ये तुम्हारा
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा,
तेरी दया से ही चलता गुजारा बाबा हमारा
 


Teri Daya Se Chalta Guzara
Next Post Previous Post