पांच तत्व गुन तीन के आगे मुक्ति मुकाम हिंदी मीनिंग
पांच तत्व गुन तीन के, आगे मुक्ति मुकाम
तहां कबीरा घर किया, गोरख दत्त न राम
Paanch Tatv Gun Teen Ke, Aage Mukti Mukam,
Taha Kabira Ghar Kiya Gorakh Datt Na Raam.
कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi
कबीर साहेब ने गूढ़ रहस्य को प्रकट करते हुए सन्देश दिया है की उनका घर तो बहुत अधिक अनूठा और अगम है. पांच तत्व और तीन गुणों के भी आगे जो मुक्ति धाम है वह कबीर साहेब का घर है. इस स्थान पर गोरख, दत्तात्रय और राम में कोई भेद शेष नहीं रहता है. इस दोहे में कबीरदास जी कहते हैं कि पांच तत्वों और तीन गुणों से आगे मुक्ति की प्राप्ति होती है। पांच तत्व हैं - पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। तीन गुण हैं - सत्व, रज और तम। इन तत्वों और गुणों से बनी हुई इस दुनिया में भेद-भाव होता है। लेकिन मुक्ति के बाद, जब आत्मा अपने मूल रूप में लौटती है, तो वहां कोई भेद-भाव नहीं रह जाता।
आपको कबीर साहेब के ये दोहे अर्थ सहित अधिक पसंद आयेंगे -
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें।
|