तेरी दया से खाटु वाले, मेरा गुजारा चलता है, तेरी दया से खाटु वाले, मेरा गुजारा चलता है, मिलता तुझसे दाना पानी, तब मेरा घर पलता है।
तेरे रहते चिंता करूं क्यूँ,
पता है जब तू साथ है, मेरे जैसे हारे हुओं का, तू ही दीनानाथ है, मेरे जीवन के अंधियारे में, तेरे नाम का दीपक जलता है, तेरी दया से खाटु वाले, मेरा गुजारा चलता है।
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
सेवा में जो अपनी लगाया, कृपा प्रभु ये तेरी है, गुण को तेरे मैं गा पाऊँ, कहा हैसियत मेरी है, मेहर नज़र तू जिसपर करता, वो ही तुझको भजता है, तेरी दया से खाटु वाले, मेरा गुजारा चलता है।
जब से तुने अपना बनाया, दुनिया मेरी बदलने लगी, किस्मत सोई थी जो मेरी, तेरी दया से जगने लगी, अश्विन का पल वो ही सही है, जो तेरे भजन में गुजरता है, तेरी दया से खाटु वाले, मेरा गुजारा चलता है।