मेरा हाथ पकड़ कर ले जा मेरे श्याम सांवरे भजन
मेरा हाथ पकड़ कर ले जा मेरे श्याम सांवरे भजन
मेरा हाथ पकड़ कर ले जा मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
तुझको मैंने अपना बनाया है,
इस मन को तुझी में लगाया है,
मेरी भक्ति करो स्वीकार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
एक बार तो लेने आ जाओ,
मुझे अपना दास बना जाओ,
मेरी विनती करो स्वीकार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
मैंने सबसे रिश्ता तोड़ दिया,
सारे जग को मैंने छोड़ दिया,
तू ना छोड़ना मेरा हाथ,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
मेरी जीवन नैया डोल रही,
बस श्याम ही श्याम बोल रही,
मेरी नैया करा दो पार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
तुझ बिन जीवन में अंधेरा है,
श्याम तू ही मेरा सवेरा है,
मेरा सब कुछ तेरे नाम,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
तुझको मैंने अपना बनाया है,
इस मन को तुझी में लगाया है,
मेरी भक्ति करो स्वीकार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
एक बार तो लेने आ जाओ,
मुझे अपना दास बना जाओ,
मेरी विनती करो स्वीकार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
मैंने सबसे रिश्ता तोड़ दिया,
सारे जग को मैंने छोड़ दिया,
तू ना छोड़ना मेरा हाथ,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
मेरी जीवन नैया डोल रही,
बस श्याम ही श्याम बोल रही,
मेरी नैया करा दो पार,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
तुझ बिन जीवन में अंधेरा है,
श्याम तू ही मेरा सवेरा है,
मेरा सब कुछ तेरे नाम,
मेरे श्याम सांवरे,
श्याम सांवरे,
घनश्याम सांवरे।
मेरा हाथ पकड़ के ले जा मेरे श्याम सांवरे, #shyam #krishna #latestkrishnabhajan2022 #shyambhajan2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्याम से एक छोटी सी विनती ।। भजन मेरा हाथ पकड़ के ले जा मेरे श्याम सांवरे।।
मेरा हाथ पकड़ श्याम सांवरे ले जा घनश्याम। अपना बनाया मन लगाया भक्ति स्वीकार। दास बना विनती ले आ। रिश्ता तोड़ा जग छोड़ा हाथ न छोड़ना। नैया डोल बोल रही पार करा। तुझ बिन अंधेरा सवेरा सब नाम। हे श्याम सांवरे घनश्याम, भक्त का हाथ पकड़ ले जाते हो। मन भक्ति स्वीकार दास बनाते, जग रिश्ता तोड़ने वाले को न छोड़ते। डोलती नैया पार करवाते, अंधेरा सवेरा बन सब नाम कर धन्य करते। जय श्री श्याम!
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
